शुक्रवार, 7 नवंबर 2008
शनिवार, 4 अक्तूबर 2008
सलमान के साथ काम करेंगी ऐश्वर्या राय!
अगर सब कुछ ठीक रहा तो सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रशंसकों को करीब 9 साल बाद बड़े पर्दे पर इस जोड़ी का कमाल देखने को मिलेगा क्योंकि निर्देशक प्रियदर्शन अपनी अगली फिल्म में इन्हें साइन करने की सोच रहे हैं।
सलमान ने तो फिल्म में काम करने की हामी भर दी है लेकिन ऐश्वर्या जो अब मिसेज बच्चन बन चुकी हैं, ने इस पर फैसला लेना है। फिलहाल प्रियदर्शन दुबई फिल्म फैस्टिवल में हिस्सा लेने गए हुए हैं और वहां से आते ही ऐश से मिलेंगे।
प्रियदर्शन की यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है, जिसमें सलमान का रोल छोटा लेकिन काफी अहम है। हालांकि प्रियदर्शन का इसे फिल्म के प्रचार के दौरान काफी हाईलाइट करने का इरादा है। सलमान ने पिछले हफ्ते ही प्रियदर्शन को फिल्म में काम करने की मंजूरी दे दी थी।
अगर ऐश्वर्या काम करने को तैयार हो गईं तो सलमान और ऐश के प्रशंसकों को ‘हम दिल दे चुके सनम’ के बाद दोनों को पर्दे पर साथ-साथ देखने का मौका मिलेगा। मालूम हो कि ‘हम दिल दे चुके सनम’ के दौरान ये दोनों काफी करीब आए थे। सलमान तो ऐश्वर्या से शादी भी करना चाहते थे लेकिन उनके हिंसक रवैये ने उन्हें ऐश से दूर कर दिया। इसके बाद ऐश्वर्या ने सलमान के साथ कभी काम न करने की कसम खा ली थी।
अभिषेक बच्चन से शादी के बाद जिस समारोह में सलमान होते, वहां ऐश-अभि नजर नहीं आते थे। लेकिन बदलते वक्त के साथ सलमान और अभिषेक की दोस्ती हुई और इसलिए प्रियदर्शन ने इसी दोस्ती का फायदा उठाने की सोचकर सलमान और ऐश को लेकर फिल्म बनाने की सोची है। अब देखना है कि ऐश उन्हें क्या जवाब देती हैं।
शुक्रवार, 3 अक्तूबर 2008
02
अक्षय और मेरा अफेयर नहीं है : कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ इन दिनों शिखर पर हैं। लगातार हिट फिल्म देकर वे नए रेकॉर्ड बना रही हैं। उन्हें ‘आईटी गर्ल ऑफ बॉलीवुड’ कहा जाने लगा है। श्रेया बसु ने कैटरीना से पूछा उनकी फिल्मों, बचपन, सलमान और अक्षय के बारे में :लगातार हिट देने के बावजूद फिल्मों में आपको महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाने को नहीं मिल रही हैं। क्या आपको नहीं लगता कि आप ‘स्टार’ तो हैं, लेकिन ‘अभिनेत्री’ नहीं?ऐसा शायद इसलिए है कि मेरी फिल्में शुद्ध कमर्शियल या मसाला फिल्में हैं, वे पुरस्कार पाने के लिए नहीं बनाई गई हैं। यह मेरे करियर की शुरुआत का समय है और मैंने अब तक अपेक्षाओं से ज्यादा हासिल किया है। वैसे ‘नमस्ते लंदन’ एक नायिका-प्रधान फिल्म थी।इसका यह मतलब है कि आप अपनी उपलब्धियों से संतुष्ट हैं?मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि तमाम बाधाओं के बावजूद बॉलीवुड में मैंने अपना स्थान बना लिया है। मेरी पृष्ठभूमि फिल्मी नहीं है, न कोई अभिनय का अनुभव, साथ ही मुझे डांस भी ठीक से नहीं आता था और न हिंदी बोलना। अब मुझे लगता है कि ढेर सारे प्रतिभाशाली लोगों को बॉलीवुड में अवसर नहीं मिलता वहीं मुझ जैसे औसत प्रतिभा वाले इनसान को इतनी सफलता मिल गई। आपके बचपन के बारे में कुछ बताइए। मेरा जन्म हांगकांग में हुआ। फिर हम हवाई रहने चले गए। जब मेरी उम्र 14 वर्ष की थी तब हम लंदन आ गए। मेरी छह बहनें और एक भाई हैं। भारत से दूर रहने के बावजूद हम संयुक्त रूप से साथ रहते थे। मेरे पिता कश्मीरी हैं। लंदन में 14 वर्ष की उम्र में मैंने मॉडलिंग की थी। पढ़ाई और काम मैंने साथ-साथ किया है। ये अफवाह कितनी सच है कि आपने सलमान खान के साथ काम नहीं करने का निर्णय लिया है? मैंने सलमान के साथ ‘वीर’ में काम करने से इनकार कर दिया तो इस तरह की अफवाह फैल गई। इस फिल्म के लिए ना इसलिए कहा क्योंकि मैंने राजकुमार संतोषी और यशराज फिल्म्स को पहले से ही हाँ कह दिया था। सलमान और मैं साथ में काम करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते फिल्म में दम हो। दूसरी अफवाह आपके और अक्षय कुमार के रिश्ते के बारे में...ये सब लोगों के दिमाग की उपज है। यदि अक्षय और मेरे बीच दोस्ती से बढ़कर रिश्ता होता तो उनकी पत्नी ट्विंकल हमें लगातार साथ में फिल्में नहीं करने देतीं। अक्षय और मैं अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। हम दोनों की केमेस्ट्री परदे पर बहुत अच्छी लगती है।हमने सुना है कि सलमान ने आपको अक्षय के साथ काम करने से मना किया है? मामला इसके विपरीत है। जब भी अक्षय के साथ मुझे कोई फिल्म ऑफर होती है तो सलमान मुझे उसे करने को कहते हैं। उन्होंने ही मुझे ‘सिंह इज़ किंग’ साइन करने के लिए कहा था क्योंकि उनका मानना था कि यह फिल्म हिट साबित होगी। लेकिन एक समाचार चैनल के मुताबिक ‘युवराज’ के सेट पर सलमान ने आपका और अक्षय का एक फोटो देख आपको थप्पड़ मारा था। ये बकवास है। मेरे साथ कोई भी दुर्व्यवहार नहीं कर सकता। सलमान और मेरा रिश्ता ऐसा नहीं है। चर्चा तो यह है कि आप दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर है? यह बहुत निजी प्रश्न है और इसका जवाब मैं देना नहीं चाहूँगी।